रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं से संबंधित बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रियांक कानूनगो ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में इस प्रकार से आम जनमानस को जागरूक किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने मानव अधिकारों का उल्लंघन न हो इसके लिए मजबूत कदम उठाने पर जोर दिया। कानूनगो ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं आयुष्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजनों को वितरित किए जाने वाले उपकरण, अनुसूचित जाति की बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध के पश्चात मिलने वाली सहायता, प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की स्थिति व मानव अधिकारों के तहत पीड...