हरिद्वार, जून 11 -- अलकनंदा मैदान पर आयोजित नव भारतीय किसान संगठन (अ) का तीन दिवसीय चिंतन शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। शिविर के समापन पर देश के कई राज्यों से आए किसान संगठन के पदाधिकारियों और हजारों किसानों ने खेती किसानी के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते किसान और मजदूर दोनों संकट में हैं। जिससे मेहनतकश वर्ग के सामने गंभीर सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। शिक्षा के निजीकरण के साथ बिजली आपूर्ति का भी निजीकरण किया जा रहा है। गंभीरता से लेना चाहिए। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश, सूर्य मणि शुक्ला, जमील अहमद राईन, राजेंद्र सिंह चौहान, राजीव रावत, राधिक...