मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय आम हड़ताल के आह्वान पर बुधवार को जिला श्रमिक समन्वय समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने गाजीपुर तिराहा से कलक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान बैंक, बीमा, बिजली कर्मी, श्रमिक, किसान, नौजवान-छात्रों की समस्याओं के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 14 सूत्री मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। पूर्व विधायक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य इम्तियाज अहमद ने कहा केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित चार श्रम संहिताएं (लेबर कोड) मजदूर वर्ग के ऐतिहासिक संघर्षों और अकूत बलिदानों से हासिल अधिकारों पर हमला है। ये कोड मजदूर-विरोधी और कारपोरेट और मालिकों के हित में है। सरकार इन्हें टुकड़ों में लागू कर रही है। ये चारों श्रम संहिताएं संपूर्णता में ...