रांची, नवम्बर 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में जनता के विश्वास की पुष्टि है। सुदीप ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही जनता के उत्साह और समर्थन से स्पष्ट हो गया था कि झामुमो शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है। इधर झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने भी पार्टी प्रत्याशी की जीत पर हर्ष जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...