पटना, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में अत्यंत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से तंग आकर एक सम्पूर्ण परिवार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या ऐसी दर्दनाक घटनाओं का कारण 20 वर्षों की एनडीए सरकार की गरीब एवं जनविरोधी नीतियां नहीं है? राजद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलेगा। वहीं, राजद ने मुजफ्फरपुर प्रकरण पर जांच कमेटी भी गठित कर दी है। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना दर्दनाक ही नहीं, बल्कि एक सभ्य समाज के लिए घोर निंदनीय एवं चिंता...