रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मंगलवार को डॉ. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई), रांची में रणनीतिक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। इस दौरान प्रदेश झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू भी मौजूद रहे। सीएम सोरेन ने सरकार के मंत्रियों से कहा कि सदन में सदस्यों के सवालों का सटीक, सकारात्मक और तथ्यपूर्ण जवाब देने के लिए पूरी तैयारी करके रखें। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना सत्ता पक्ष की प्राथमिकता है, ताकि जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक बहस हो सके। उन्होंने विरोधी दल की रणनीति को मद्देनजर रखते हुए मंत्रियों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यों को लेकर पूरी तैयारी और मजबूती के साथ जवाब दें...