सिद्धार्थ, जून 10 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मलगहिया व मिश्रौलिया गांव में सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जनता की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियां जनविरोधी है। गरीबों की इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में संगठित होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्र मशाल ने कहा कि पीडीए सहित समाज के सभी वर्ग जिनके साथ उत्पीड़न हो रहा है। समाजवादी पार्टी उनके लिए संघर्ष कर न्याय दिलाएगी। इस अवसर पर मुरली धर मिश्र, मसूद खान, बहरैची प्रसाद प्रेमी, इब्राहिम बाबा, शकील शाह, जावेद आलम, हरिनाथ यादव, शब्बू, मकबूल, राजेंद्र यादव, मतलूब, राम सेवक यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...