मिर्जापुर, मई 12 -- मिर्जापुर,संवाददाता। समाजवादी पार्टी की नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को हुई मासिक बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों, पीडीए जन पंचायत व भीषण गर्मी में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत न कराए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की सलाह दी गई। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर जनपंचायत बूथ स्तर पर लगाने का काम करें और पदाधिकारी व कार्यकर्ता नये मतदाताओं को जोड़ने में जुट जाए। उन्होने कहा कि जनपद में अधिकांश हैण्डपम्प खराब है और उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। सरकार की हर घर नल योजना फेल हो चुकी है। अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। हत्या, लूट, बलात्कार की घटनायें बढ़ी है। वर्ष-2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता जन-जन के...