रामपुर, सितम्बर 23 -- टांडा। नगर में कमजोर, मजदूर प्रवर्ति के लोग रहते हैं जो सरकार द्वारा लागू की गई नए हाउस और वाटर टैक्स को नहीं झेल पाएंगे, ये सभी बातें सभासदों ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में कहीं। इसी संबंध में उन्होंने पालिका अध्यक्ष और ईओ को ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को नगर पालिका के डेढ़ दर्जन से अधिक सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचकर जनहित की समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि नगर पालिका टांडा में खाना किराया के नाम से हाउस टैक्स टाउन एरिया की स्थापना के समय से यह प्रक्रिया चली आ रही है जो लागू है। इसे खाना किराया के नाम से हाउस टैक्स के रूप में नगर पालिका द्वारा वसूला जाता है। सभासदों का कहना है कि नगर की अस्सी प्रतिशत अवाम गरीब, मजदूर, कमजोर लोग है। जो आर्थिक रूप से कमजोरी के का...