अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हाईकोर्ट की रोक पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने बयान जारी करते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया है। साथ ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। विधायक तिवारी का कहना है कि सरकार की मंशा थी ही नहीं कि त्रिस्तरीय चुनाव हों। पहले सरकार चुनाव को टालती गई। जब न्यायालय ने हस्तक्षेप किया तो सरकार ने आनन-फानन अनन्तिम आरक्षण जारी कर दिया। बिना किसी आधार के सीटों को आरक्षित और अनारक्षित कर दिया गया। कई सीटें ऐसी थीं जो कई बार से अनारक्षित थीं, तो कई सीटों पर लंबे समय से आरक्षण बदला ही नहीं गया था। यहां तक न्यायालय में जवाब दाखिल किए बिना ही सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए सरकर की मंशा पर सवाल उठाए हैं।...