छपरा, मई 10 -- छपरा, एक संवाददाता। कार्यकर्ताओं की बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के शत-प्रतिशत उम्मीदवार चुनाव जीतकर फिर से बिहार में सरकार बनायेंगे। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनावी प्रक्रिया में खरा उतरने का आह्वान किया है। उन्होंने बूथ व पंचायत स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता व जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार की उपस्थिति में सर्किट हाऊस छपरा में लोगों ने वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़कर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का लाभ उठाया। राष्ट्रीय कार्यका...