टिहरी, अक्टूबर 12 -- नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुहनाथन नरेंद्र ने कहा कि विधिक सेवाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। किसी को भी कोई कानूनी सहायता की जरूरत हो तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क ले सकता है। यह बातें उन्होंने रविवार को एमआईटी ढालवाला में आयोजित वृहद विधिक सेवा शिविर का शुभरंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज न्याय विभाग आपके द्वार आया है। इस विधिक सेवा शिविर के जरिए सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका सभी लाभ उठाएं। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने न्याय पालिका और सरकार की योजनाओं के एक साथ शिविर आयोजित किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी सहायता दिया जाना ही व...