कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लाभुकों तक पहुँचाने और ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से कोडरमा जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मरकच्चो प्रखंड के दशारोखुर्द, सिसरिया एवं जामू तथा कोडरमा प्रखंड के पथलडीह, लरियाडीह, कोलगरमा और खरकोटा पंचायत में शिविर आयोजित हुए। मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत जामू पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त ऋतुराज शामिल हुए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आवेदन करें। उन्होंने कह...