सीवान, मई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनसुराजियों का हस्ताक्षर अभियान रविवार से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर ने की। बताया गया कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान 40 हजार से अधिक गावों मेँ जनसुराज के कार्यकर्ता जायेंगे। जनसुराज के जिला मुख्य कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रविवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में जातीय जनगणना व भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने की है। डॉ. शहनवाज आलम ने बताया कि जनसुराज केवल समस्या नहीं गिनाता, बल्कि उस समस्या का समाध...