जहानाबाद, जून 17 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी, सदस्य रंजय कुमार के नेतृत्व में उसरी, बाला पुर, कुबड़ी सहित दर्जनों ग्रामो में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जातीय जनगणना के आधार पर 94 लाख गरीब परिवारों को चिन्हित कर दो लाख रुपया दे। भूमि परिवारों को घर बनाने के नाम पर तीन डिसमिल जमीन दे एवं भूमि सर्वे में हो रही अनियमितताओं को रोके। इस अभियान तहत एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई नहीं होने के बाद जन सुराज पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर सरकार का घेरने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला अभियान अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला संरक्षक विजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...