बिजनौर, जुलाई 10 -- सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ज्ञापन दिया। मंगलवार को स्थानीय अखिल भारतीय किसान सभा कार्यकर्ता नांगल के मुख्य बाजार में इक्कठा हुए। जिसके बाद ये कार्यकर्ता राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए , नारेबाजी करते हुए नांगल थाने पर पहुंचे। किसान सभा नेता कामरेड संदीप चौधरी ने कहा कि देश का किसान मजदूर अनेकों समस्याओं से ग्रस्त है, किसानों और मजदूरों की दयनीय दशा किसी से छुपी नहीं है। मजदूरों को उनकी मजदूरी के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों को उनकी फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं। जिस कारण देश का किसान आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या हो मजबूर हो रहे हैं। देश में किसानों की आत्महत्या करने का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिसके बाद किसान सभा के कार्यकर्ताओं न...