मुरादाबाद, जनवरी 16 -- किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा, किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता पुराने एसडीएम कोर्ट पर एकत्र हुए, अपनी मांगों के समर्थन व केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे,और फिर धरना दिया। इस दौरान ऑल इंडिया किसान मजदूर सभा के एक्टिविस्ट प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार नया बीज बिल तथा नया बिजली बिल 2025 लाकर किसानों पर चारों तरफ से हमला कर रही है किसान को अपना बीज बेचने के लिए पंजीकरण कराना होगा , जबकि बड़ी-बड़ी तथा विदेशी कंपनियों को अपने बीज बेचने की खुली छूट बीज बिल में दी गई है और बिजली बिल 2025 में विद्युत के निजीकरण को खुली छूट दी गई है ।सभी फसलों की खरीद गारंटी कानून लागू करने। नया बीज बिल रद्द करने,किसानों मजदूरों के समस्त कर्ज समाप्त करने,नल 31 जनवरी त...