कटिहार, मई 25 -- समेली, एक संवाददाता प्रखंड परिसर में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने किया। बैठक में विकास योजनाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया। बैठक में नल-जल योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन), बाल विकास परियोजना, अंचल कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्य सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने और जनहित में कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया। उपाध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल ने बैठक को संबो...