चित्रकूट, नवम्बर 4 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण एवं अवशेष कार्यों व बजट की स्थिति के संबंध में अधिशाषी अभियंता जलनिगम को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि खोदी गई सड़कों की प्राथमिकता से मरम्मत कराएं। रानीपुर खाकी में टंकी से पानी टपकने की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता जलनिगम को निर्देशित किया कि इसे सही कराएं। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। डीएम ने कहा कि जहां पर जल जीवन मिशन के कार्य किए जा रहे हैं, वहां कार्य की स्थिति का वह खुद और सीडीओ निरीक्षण करेंगे। सांसद ने कहा कि मनरेगा में काम करने वाले पात्र लाभार्थियों ...