गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा। झामुमो के मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार ने जिले के मझिआंव अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार के खिलाफ गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। यह कदम सरकार की उस सख्त नीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता के साथ अभद्र व्यवहार, भ्रष्टाचार और कार्यस्थल पर अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। हेमंत सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही की नीति पर काम कर रही है लेकिन कुछ अधिकारी अपने आचरण से जनता का विश्वास तोड़ रहे हैं। ऐसे सभी अधिकारियों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...