सुल्तानपुर, सितम्बर 28 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्र की अध्यक्षता मे बैठक हुई। बैठक मे कांग्रेसियों ने संगठन सृजन व लोकतंत्र की हिफाजत के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गांवों में घर-घर पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान चालाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान लोगों को फॉर्म बांटा गया। रविवार को बैठक मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं इसी क्रम में हस्ताक्षर अभियान शुरू कराया है। ब्लॉक उपाध्यक्ष अली इदरीरी बब्लू ने संगठन सृजन और मंडल और न्याय पंचायत की कमेटी के गठन की जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष ने लोगों का आभार जताया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक, ब्लॉक उपाध्यक्ष फिरतुराम ,दीपक श्रीवास्तव, नन्ह...