जहानाबाद, मार्च 4 -- एनएच - 33 किन्दुई से मुरहरा तक रोड का निर्माण नहीं होने से गुस्से में हैं ग्रामीणों आरईओ से पीडब्लूडी में हुआ स्थानांतरित पर निर्माण के लिए नहीं मिल रही राशि जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार में डबल इंजन की सरकार जहानाबाद के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आरईओ से पीडब्लूडी में स्थानांतरित सड़क के निर्माण को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जहानाबाद जिला को राशि उपलब्ध नही करायी जा रही है। परिणाम यह है कि दर्जनों सड़क का निर्माण कार्य बाधित है। राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश सचिव और जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष आभा रानी ने ऊक्त बातें कहते हुए राज्य सरकार की दोरंगी नीति पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जनहित के सवाल को लेकर उन्होंने कहा है कि एनएच - 33 किन्दुई से मुरहरा सड़क ...