खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय खेत मजदूरी यूनियन राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आलोक में खगड़िया जिला खेत मजदूर यूनियन द्वारा खेत मजदूर तथा अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर क्लेक्ट्रेट के समक्ष बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते बिहार राज खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की राज में मजदूरों पर जुल्म अत्याचार बढ़ा है। केन्द्र सरकार ने मनरेगा योजना को ठंडा बस्ता में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है। मजदूर के 44 लेबर कोड कानून को हटाकर उसकी जगह पर चार लेवल कोड कानून को लागू करने पर आमदा है। जिससे मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन मजदूरों के पक्ष में देशव्यापी कें...