जहानाबाद, अप्रैल 22 -- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, रथ के माध्यम से सरकार के काली कारनामों को किया जा रहा उजागर जनभावना पाटी की मजबूती के लिए चलाया गया सदस्यता अभियान जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सदस्यता रथ जहानाबाद पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी रथ को कई गांव से होकर जिले के जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, अतरी इत्यादि विधानसभा के विभिन्न जगहों पर पहुंचे। उन्होंने रथ के माध्यम से अपनी पार्टी सदस्य भी बनाए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के बिहार सरकार के काली करतूतो को जनता के सामने उजागर किया है। सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है। इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस निकम्मी सरकार को उखार फेंकना है। अगर राजपा की सरकार बनती है तो पूरे बिहार में चौमूखी विकास करेंगे। इस मौके प...