बांका, मई 15 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बाँका के 9 पंचायतों में से लकडिकोला पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में संचालित डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं हो पाया है या छूट गया है, तो वह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं है, वे पंचायत रोजगार सेवक द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर अपना विवरण देकर जॉब कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 100 दिन की मज...