दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। विधायक बसंत सोरेन के निर्देश पर शनिवार को दुमका झामुमो जिला समिति द्वारा एक दिवसीय बैठक सिटी गार्डन में जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी के अलावे शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की। कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की सरकार लगातार राज्य के हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं ला रही है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं को धरातल पर उतारने में झामुमो के कार्यकर्ताओं की भी जिम्मवारी बनती है। सरकार की एक एक योजनाओं की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर...