फतेहपुर, जुलाई 2 -- फतेहपुर। आए दिन बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से आम जनमानसों से लेकर किसान बेरोजगार युवा परेशान हो उठा है। जिसको लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। समस्याओं के निदान की मांग रखी है। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पार्टी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, सरकार की ऋण योजना का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। बैंकों द्वारा ऋण नहीं दिया जा रहा, जिससे युवा रोजगार नहीं कर पा रहे है। गरीबी रेखा के नीचे आने वालों को गरीब सम्मान निधि की व्यवस्था की जाए, रोजमर्रा की वस्तुओं से जीएसटी हटाकर महंगाई पर लगाम लगाई जाए, शिक्षा में सुधार किया जाए, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए जिला लोकायुक्त समिति का गठन हो, कृषि उपकरण, खाद, बीज व दवा से जीएसटी हटाई जाए, पुरानी पेंशन बहाल हो, चौराहो पर ...