भभुआ, अगस्त 1 -- एडीए व महागठबंधन के कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर दे रहे जानकारी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजनों के बीच जा रहे हैं कार्यकर्ता (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को ले मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया। चुनाव को लेकर प्रशासनिक पहल तेज हो गई है। इधर, एनडीए व महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धि व विफलताओं पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं। भाकपा माले के सियाराम का कहना है कि प्रखंड में आज तक बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो सका। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास भी कर दिया गया है। अधौरा में सिंचाई, पेयजल, बिजली, उच्च शिक्षा, सड़क की समस्या बनी हुई है। कई स्कूल व आंगनबाड़ी के भवन नहीं बने। एनडीए के संतोष कुमार व प्रेम प्रताप सिंह ने कहा कि जैतपुर कला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई। अधौरा में...