संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सेवा पखवाड़ा-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया 2047 एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदर्शनी विकास भवन परिसर में लगाई गई है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा नीतू सिंह, विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रधानमंत्री के जीवन संघर्षों, आदर्शों व भारत को सशक्त एवं समर्थ बनाने में उनकी भूमिका सहित विकसित भारत की तरफ अग्रसर विकास परक योजनाओं...