मधुबनी, सितम्बर 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के अरेर स्थित बच्चा झा जनता प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में एनडीए की बेनीपट्टी विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन सोमवार को संपन्न हुआ। जदयू के जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी की अध्यक्षता एवं भाजपा के बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी पवन कुमार झा ने संचालन किया। एनडीए के पांचों घटक दलों के प्रदेश एवं बूथ स्तर के हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थिति रहे। पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा के संयोजकत्व में आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा पाग, डोपटा और माला से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में नीतीश कुमार एवं 11 वषों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुंओर विकास कर रहा है। जिसे बिहार की जनता देख रही है। ऐसा कोई...