मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- परंपरागत तरीके से शुक्रवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रास्तों से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। जुलूस में शामिल लोग नारे लगाते और नात पढ़ते हुए चल रहे थे। नगर के कदीर तिराहा, मदीना ज्वेलर्स चौराहा पर ईद मिलादुन्नबी जुलूस हाजी मुख्तार सैफी के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस नैनीताल बैंक रोड, छिपीयान तिराहा, मछली बाजार, छहराहा, बड़ा बाजार से मोहल्ला ताली, पालिका चौराहा, कोतवाली चौराहा, बुद्ध बाजार, गंज बाजार होकर मदीना ज्वेलर्स चौराहा पर पहुंचकर संपन्न हो गया। कोतवाली चौराहे पर भाजपा नेता डॉ.आफताब हाशमी, शगुन चौराहे पर असदुल्ला खान मार्केट में व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला सचिव ह...