पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पीलीभीत। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाईश पर जिले भर में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार जोरोखरोश के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले में जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी भी निकाले गए। मस्जिदों और घरों को रोशनी से सजाया गया। बुधवार देर रात हशमत नगर से मौलाना जरताब रजा खां की अगुआई में शुरू हुआ जुलूस शुक्रवार तड़के समाप्त हुआ। शुक्रवार सुबह जिले में अलग अलग स्थानों पर निकले जुलूस में मुस्लिम भाई जमीं की बहारों सब ईदें मनाओं हुजूर आ गए हैं, जश्ने आमद-ए-रसूल अल्लाह ही अल्लाह, शाहे मदीना यसरब के वाली सारे नबी तेरे दर के , बारहवीं का चांद आया जैसी नात पढ़ते चलते रहे। शहर के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया,चिड़ियादाह,जंगरौली पुल,कुर्री और भिकारीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी शान ओ शौकत से निकाला गया। न्यूरिया में भी जुलूस ...