रांची, सितम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। अब कंपनियों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड खर्च करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सरकार जल्द ही नियम बनाने जा रही है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि फिलहाल सरकार को इस बात की जानकारी नहीं रहती कि कंपनियां अपने सीएसआर फंड की राशि कहां खर्च कर रही है। इस स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकार योजना बना रही है। मंत्री ने कहा कि कंपनियों को सीएसआर फंड खर्च करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष अपनी योजनाएं और प्राथमिकताएं प्रस्तुत करनी होंगी। इसके बाद ही उन्हें खर्च की अनुमति मिलेगी। इस प्रक्रिया से सरकार को न केवल कंपनियों की योजनाओं की जानकारी होगी, बल्कि इस पर नियंत्रण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ...