बागपत, अक्टूबर 14 -- भड़ल गांव में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण भारत स्वाभिमान अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र निवासी अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीरसागर ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाए। किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, तभी देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो पाएगी। किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय अधिवेशन में महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रांतों के खाप चौधरी एवं किसान नेता भड़ल गांव पहुंचे। अधिवेशन में महाराष्ट्र से पहुंचे किसान नेता राजन क्षीरसागर ने कहा कि एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ओर प्रतिवर्ष महंगाई सूचकांक के आधार पर पूरे देश में लागू किया जाए। एमएसपी को कानूनी गारंटी दी अजय,...