फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- पलवल,संवाददाता। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार किसान, आढ़ती और व्यापारी की हितैषी है। मंत्री सोमवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी और वाइस चेयरमैन मुकेश सिंगला के पदभार ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों व व्यापारियों के हित में लगातार काम कर रहे हैं। सरकार मंडियों में तकनीकी सुविधाओं के विस्तार, पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से किसान को न्यायपूर्ण मूल्य और व्यापारी को सुगम व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टीम मंडी व्यवस्था को और बेहतर...