मैनपुरी, जून 16 -- तहसील सभागार में आयोजित किसान दुर्घटना बीमा के तहत पीड़ित परिवारों को चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने एसडीएम संध्या शर्मा, चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी के साथ लाभार्थी को चेक उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है पीड़ित को त्वरित न्याय और मदद मिल सके। पीड़ित परिवार को जीवन यापन में परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश की सरकार बिना किसी जाति, धर्म के लोगों की मदद की जा रही है। सरकार ने किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए पीड़ितों को मदद दिए जाने के नए मानक तय किए हैं। इससे अब पीड़ितों को मदद के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़े। एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि कुल 146 परिवारों को डेमो चेक प्रदान किए गए हैं। उनका रुपया खातों में आज ही पह...