संभल, अप्रैल 21 -- भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रविवार को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत हयातनगर के बीडी इंटर कालेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने संगोष्ठी की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान अभियान के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बाबा साहब की सम्मान संगोष्ठी कार्यक्रम किए गए हैं। डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर...