उरई, जुलाई 2 -- कोंच, संवाददाता। नदीगांव सीएचसी जन-औषधि केन्द्र का फीता काट शुभारंभ करते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना। बुधवार को नदीगांव सीएचसी परिसर में खोले गए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने सीएचसी का भी निरीक्षण कर साफ सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था से लेकर उपलब्ध स्वास्थ्य मशीनों एवं दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती रोगियों से किसी प्रकार की कोई परेशानी समस्या होने की भी जानकारी ली। विधायक ने सीएचसी परिसर में ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान के तहत नींबू का पौधा रोप कर वृक्षारोपण के प्रति प्रति किया। सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व नगर पं...