नई दिल्ली, जुलाई 6 -- अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे से यात्रा करते हैं और टोल की भारी रकम से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। जी हां, क्योंकि सरकार ने ब्रिज, टनल और एलिवेटेड हाईवे जैसे ढांचों वाले हाईवे सेक्शन्स पर टोल शुल्क 50% तक कम करने का ऐलान किया है। यह बदलाव 2 जुलाई 2025 को जारी नए नियमों के तहत लागू किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटअब तक क्यों था टोल इतना महंगा? अब तक के नियमों के मुताबिक, अगर हाईवे पर कोई बड़ा ढांचा (जैसे टनल, ब्रिज या फ्लाईओवर) है, तो वहां पर प्रति किलोमीटर 10 गुना टोल वसूला जाता था। इसका कारण इन ढांचों की निर्माण लागत बहुत ज्यादा होना था। लेकिन, अब मोर्थ (MoRTH) (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्राल...