नई दिल्ली, मार्च 30 -- भारत में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। अब हर नई दोपहिया की खरीद पर 2 ISI-प्रमाणित हेलमेट देना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नई पॉलिसी की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ऑटो समिट में की। इसका मुख्य उद्देश्य न केवल राइडर बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और हेलमेट पहनने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह भी पढ़ें- 2 दिन बाद भारत में हमेशा के लिए बंद हो जाएगी ये मारुति कार! जानिए डिटेल्ससड़क सुरक्षा को मिलेगी नई दिशा टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (THMA) ने इस फैसले का स्वागत किया है। संगठन का मानना है कि इस नियम से हजारों जानें बचाई जा सकती हैं। THMA के अध्यक्ष राजीव कपूर ने इसे सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बत...