नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या अब करोड़ों में है। हर दिन मोबाइल के जरिए बातें-चाहत, बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट्स, सोशल मीडिया, चार्टिंग सबकुछ होता है। लेकिन ऐसे व्यापक इस्तेमाल के साथ साइबर धोखाधड़ी, फोन चोरी, फर्जी कॉल्स और डुप्लीकेट IMEI वाले फोन की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। इन खतरों को देखते हुए, सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब नए बिकने वाले हर स्मार्टफोन में एक सरकारी साइबर-सुरक्षा ऐप, Sanchar Saathi, पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश 28 नवंबर 2025 को जारी हुआ है, और सभी फोन निर्माताओं को 90 दिनों के अंदर नए फोन्स में ऐप प्रीलोड करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, जिन फोन मॉडल्स को पहले से बेचा जा चुका है, उन पर भी सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए यह ऐप पहुंचाया जाएगा। इसके बाद यूजर इस ऐप को ...