नई दिल्ली, जुलाई 26 -- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर केंद्र सरकार के साथ कई राज्य भी सब्सिडी ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में हरियाणा का नाम भी शामिल है। दरअसल, आप इस राज्य में रहते हैं तब इलेक्ट्रिक कार खरीदने में बड़ा फायदा मिलने वाला है। दरअसल, हरियाणा सरकार 40 लाख रुपए से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। अभी राज्य में केवल 40 लाख रुपए से ऊपर की कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर ही सब्सिडी मिलती है, जिसकी वजह से शहरों और कस्बों में रहने वाले बहुत से आम लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद नहीं रहे थे। अब नई सब्सिडी लागू होती है, तो सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इंडस्ट्री और कमर्शियल मिनिस्टर राव नरबीर सिंह ने एक मीटिंग के दौरान अधिकारियों को मौजूदा नियमों में ब...