काशीपुर, नवम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। बुधवार को बाजपुर रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. डब्बू ने कहा कि प्रदेश में इस बार धान की पैदावार बहुत ज्यादा हो गई है। जबकि स्टोरेज के लिए लिमिट सीमित है। इस कारण कुछ जगहों पर समस्या आ रही है। हालांकि मुख्यमंत्री ने केंद्र में लिमिट बढ़ाने की बात की है। दो लाख मीट्रिक टन लिमिट बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसानों का धान सरकारी दरों पर खरीदा जाए। उन्होंने कहा उनके अध्यक्ष बनने से पहले मंडी की आय 10...