बोकारो, सितम्बर 30 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। एग्रोस्टार प्रॉड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चौथी वार्षिक आम सभा प्रखंड के ओरदाना पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार रजवार ने किया।नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फ़िल्मोंन बिलुंग ने कहा कि एफपीओ किसानों का समूह है जो भी लाभ होता है उसको मेम्बर्स के बीच मानक तय कर बांटा जाता है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के किसी भी क्षेत्र में आमदनी को दुगुना करना है व आमदनी दुगुना करने का एक जरिया एफपीओ है। किसान उन्नत किस्म के बीज मिट्टी के अनुसार लगा कर अच्छा उत्पादन प्राप्त करें। एफपीओ के माध्यम से उन्नत किस्म का खाद बीज प्राप्त किया जाता है और टेक्निकल एक्सपर्ट को बुला कर प्रशिक्षण के तहत जानकारी दी जाती है। सभी योजनाएं ग्रुप मोड़ में आ गये हैं। कहा कि केसीसी का फॉर्म एपीपीओ के...