रुडकी, मई 1 -- उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही किसानों का खेती से मोहभंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान खेती छोड़ दे ताकि किसानों की जमीनें उद्योगपतियों को दी जा सकें। किसानों को सरकार की नीतियों को समझना होगा और अपनी खेतीबाड़ी खुद ही बचानी होगी। उन्होंने यह बातें गुरुवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा की मासिक बैठक में कही। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए आगामी रणनीति भी बनाई गई। गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता चौधरी राजबल सिंह और संचालन दीपक पुंडीर ने किया। गुलशन रोड़ ने कहा कि किसानों की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ...