लखनऊ, मई 8 -- अगला चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। मौजूदा हालात में सरकार और सेना के साथ खड़ा होना वक्त की मांग है। इतनी कठिन परिस्थिति में फौज काम कर रही हैं। हमें फौज का साथ देना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और फौज का मनोबल बढ़े। हमारी फौज सबसे बहादुर है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में किसी भी पार्टी को राजनीतिक फायदा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा। उन्होंने कहा कि जो पढ़े-लिखे लोग हैं, जो रोजगार चाहते है...