चंदौली, जून 29 -- चंदौली, संवाददाता । दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान दानवीर भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जिले स्तर पर सर्वाधिक जीएसटी देने वाले व्यापारियों को अंगवस्त्र, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं लखनऊ से आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि भामाशाह न केवल एक महान दानी थे। बल्कि वह एक कुशल प्रशासक और योद्धा भी थे। उन्होंने अपनी बुद्धिमानी और रणनीति से मेवाड़ राज्य को मजबूत किया और इसे मुगलों के आक्रमण से बचाया। उन्होंने अपने आर्थिक संसाधनों का उपयोग न केवल युद्ध में बल्कि राज्य के विकास और प्र...