बलिया, फरवरी 5 -- बलिया, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन की तस्वीरें देखकर यह महसूस हो रहा कि लोकतंत्र अंतिम सांसें ले रहा है। यह चुनाव नहीं बल्कि भाजपा और उसके सरकारी तंत्र द्वारा वोट के लूट का प्रदर्शन है। कहा कि अपराधियों के मन से चुनाव आयोग का डर गायब है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकाया गया। दूसरी ओर, सत्ता दल के लोग खुलेआम मनमानी करते देखे गए। यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। कहा कि सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने पर आमादा भाजपा ने मिल्कीपुर में सारी हदें पार कर दी हैं। इसके बावजूद लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के नारे के साथ लड़ रही सपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...