पीलीभीत, मई 5 -- गांधी प्रेक्षागृह में एक देश-एक चुनाव के अंतर्गत एनजीओ सामाजिक संगठन की एक महत्वपूर्ण सभा संपन्न हुई। जिसमें चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि एक देश-एक चुनाव से सरकार और प्रशासन को राहत मिलेगी। बैठक में मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख रहे। मुख्य वक्ता के रूप में सीए संजय अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि एक देश-एक चुनाव से देश के अंदर होने वाले बार-बार चुनाव से जनता के ऊपर अधिक बोझ पड़ता है। केंद्र सरकार बिल को पास करवाने के लिए आम जनमानस के बीच में प्रस्ताव लेकर कर आई है। आप सभी की सहमति के आधार पर इस बिल को पास किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि देश में भाजपा सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले ल...