देहरादून, सितम्बर 5 -- धराली आपदा: सरकार और प्रभावितों के सामने पांच चुनौतियां बरकरार आपदा के एक महीने बाद भी 'जिंदगी के लिए जद्दोजहद जारी हिमांशु कुमार लाल कॉमन इंट्रो देहरादून। धराली-हर्षिल में तबाही के खौफनाक मंजर को याद कर स्थानीय लोग आज भी सिहर जाते हैं। पांच अगस्त का वो काला दिन एक माह बीत जाने के बाद भी लोग भुलाए नहीं भूल रहे हैं। उस दिन खीर गंगा में आए सैलाब ने कुछ ही मिनटों में सबकुछ तबाह कर दिया था। चारों ओर बस चीख-पुकार और मदद की गुहार सुनाई दे रही थी। गाढ़ी कमाई से बनाया गया सपनों का घर जमींदोज हो गया तो सैलाब में खेत बह जाने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों और बागबानों को उठाना पड़ा। अब सरकार और प्रभावितों के आगे जिंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए पांच चुनौतियां से पार पाना होगा। पांच दुश्वारियां बरकरार 1 गंगोत्री-यमुनोत्री हाईव...